जालंधर: जालंधर में आज ट्रक की चपेट में आने के कारण एक बाइक सवार शख्स की मौके पर मौत हो गई। यह हादसा वर्कशॉप चौक से पहले स्थित एचएमवी कॉलेज के नजदीक हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक तेज रफ्तार ट्रक और बाइकसवार में टक्कर हो गई। इस टक्कर के कारण बाइकसवार बुरी तरह घायल हो गया और थोड़ी देर में मौके पर ही दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को काबू कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।