जालंधर( अमन बग्गा ) विदेश में पढ़ाई करना, काम करना, बिजनेस करना, घूमने जाना या परिवार के सदस्यों से मिलने जाना या पार्टनर/दोस्तों के पास जाना हर भारतीय का सपना होता है। लेकिन इस सपने को पूरा करने के लिए एक शर्त अनिवार्य है और वो है वीजा हासिल करना। लेकिन वीजा हासिल करने के लिए हमें एक अनुभवी सूझवान एक्सपर्ट वीजा एक्पर्ट/ इम्मीग्रेशन कंसल्टेंट का मिलना बहुत जरूरी है जो हमें सही तरीके से गाइडेंस दे कर और बेहतर तरीके से हमारी फ़ाइल रेडी कर हमारा विदेश जाने का सपना पूरा कर सकें।
पिछले लंबे समय से जालंधर की प्रसिद्ध आर्यनस एकेडमी लगातार स्टूडेंट्स के कनाडा स्टडी वीजा लगवा कर विदेश जाने के सपने को पूरा कर रही है। आर्यनस एकेडमी आये दिन अनेकों स्टूडेंट्स को वीजा दिलाने में सफल हो रही है। इस के पीछे श्री अनिल शर्मा व उन की एक्सपर्ट व अनुभवी टीम का कमाल है।
जब PLN न्यूज़ के पत्रकारों ने आर्यनस एकेडमी के दफ्तर में पहुंच कर विद्यार्थियों से बात की तो उन्होंने बताया कि हम अन्य इम्मीगेशन कम्पनियों के चक्कर मे आकर कई बार रिफ्यूजल का डंक झेल चुके थे अब तो ऐसा लगता था कि हमारा विदेश जाना अंसभव है। परेशान उदास निराश होकर हम हिम्मत हार चुके थे लेकिन जब हमें आर्यन एकेडमी के डायरेक्टर श्री अनिल शर्मा जी के अनुभव सूझबूझ के बारे में पता चला तो हम ने सोचा एक बार और कोशिश की जाए।
स्टूडेंट्स ने बताया कि जो काम बड़े बड़े नामी इम्मीग्रेशन कम्पनी नही कर सकी वो काम आर्यन एकेडमी के मालिक श्री अनिल शर्मा ने कर के दिखा दिया।
उन्होंने कहा कि हमारा विदेश जाने का सपना पूरा करने वाली आर्यनस एकेडमी की पूरी टीम का हम धन्यवाद करते है।
Contact Aryans Academy Now
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Call Us : +91- 83380-83382, 90260-90261, 62839-84865,9988931502,9915217002
Mail Us: [email protected]
#studyvisa #Higherstudies #vancouver #StudyAbroad #Punjab #Careercounselling #Mohali #jalandhar #anilkumarsharma #canada #CanadaVisa #aryansacademy #CanadaImmigration #canadavisa #successful #successmindset #canadaimmigration