जालंधर: शहर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां उत्तर प्रदेश की एक युवती ने कथित तौर पर दुष्कर्म का शिकार होने के बाद पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन बाद में दोनों परिवारों के बीच युवक-युवती की शादी को लेकर सहमति बन गई।
पुलिस थाना डिवीजन नंबर-4 में मुकेश यादव नामक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। एफआईआर के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवती के साथ यह कथित वारदात शहर के बीचों-बीच स्थित यादगार हॉल के पास एक स्टेडियम परिसर में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित युवती और आरोपी मुकेश यादव लंबे समय से दोस्त थे। युवती मुकेश से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसकी शादी कहीं और तय हो गई थी। इसी के चलते युवती उत्तर प्रदेश से भागकर जालंधर में मुकेश के पास आ गई और कथित तौर पर तीन दिनों तक उसके साथ रही।
मामले का खुलासा तब हुआ जब मुकेश युवती को वापस भेजने के लिए स्टेशन छोड़ने गया, लेकिन युवती की ट्रेन छूट गई। इसके बाद वह वापस स्टेडियम परिसर में मुकेश के पास लौट आई। इस घटनाक्रम से यह बात सामने आ गई कि युवती पहले भी मुकेश के साथ स्टेडियम में रह रही थी, जिसकी जानकारी स्टेडियम प्रशासन को मिली।
सूत्रों के अनुसार, रविवार को जब युवती के परिजन उत्तर प्रदेश से जालंधर पहुंचे, तो उन्होंने मुकेश के परिवार के साथ बैठकर बातचीत की। बातचीत के बाद दोनों पक्ष युवती और मुकेश की शादी कराने पर राजी हो गए। इस फैसले को लेकर दोनों पक्षों के बीच एक लिखित करार भी हुआ है। बता दें, कि यह समझौता पुलिस द्वारा युवती के बयानों के आधार पर पहले ही दुष्कर्म की एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद हुआ है।
View this post on Instagram
Jalandhar: Agree to marry the girl who accused the accused of rape