You are currently viewing धान लिफ्टिंग में जालंधर ने हासिल किया पंजाब में पहला स्थान, किसानों को इतने करोड़ का हुआ भुगतान

धान लिफ्टिंग में जालंधर ने हासिल किया पंजाब में पहला स्थान, किसानों को इतने करोड़ का हुआ भुगतान

जालंधर: पंजाब के जिला जालंधर की अनाज मंडियों में एक ही दिन में 24954 टन धान लिफ्टिंग कर जिले ने पंजाब में पहला स्थान हासिल किया है।

जिला उपायुक्त विशेष सारंगल ने शनिवार को बताया कि जिले की मंडियों में अब तक 2088861 टन धान की आमद हो चुकी है, जिसमें से 206474 टन धान विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा जा चुका है, जो धान की आमद का 99 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिले की मंडियों से एक दिन में 24954 टन धान एकत्र किया गया, जो प्रदेश के किसी भी जिले में सबसे ज्यादा है। जालंधर के बाद पटियाला में एक दिन में 19015 टन, कपूरथला में 17744 टन और होशियारपुर में 15459 टन धान की लिफ्टिंग हो चुकी है।

सारंगल ने बताया कि किसानों को अब तक 428 करोड़ रुपये की अदायगी की जा चुकी है, जो कि तय समय में की जाने वाली 357 करोड़ रुपये की अदायगी से 71 करोड़ रुपये अधिक है।

✈️खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर
जल्दी करें इन नंबरों पर Call📱
0181–5044888, 0172–5219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Jalandhar achieved first position in Punjab in paddy lifting, farmers were paid so many crores