You are currently viewing जालंधर में भयानक एक्सीडेंट, 2 युवाओं की दर्दनाक मौत, स्पोर्ट्स कारोबारियों के बेटे थे मृतक, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

जालंधर में भयानक एक्सीडेंट, 2 युवाओं की दर्दनाक मौत, स्पोर्ट्स कारोबारियों के बेटे थे मृतक, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

जालंधर (PLN) जालंधर में भीषण सड़क हादसे में स्पोर्ट्स कारोबारियों के 2 बेटों की मौत हो गई हैं। मिली जानकारी के अनुसार टीवी सेंटर के पास एक्टिवा सवार युवकों को टैंपू ट्रैवल गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि घटना में दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान पकंज (30) निवासी निजात्म नगर और मोहित (31) निवासी बस्ती 9 के रूप में हुई है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दोनों मृतक के पिता का स्पोर्ट्स का कारोबार है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। मोहित के पिता की बस्ती 9 में मोहित स्पोर्ट्स के नाम से दुकान है, जबकि पकंज के पिता का निजात्म नगर में इंपोर्ट- एक्सपोर्ट का कारोबार है।