जालंधर: जालंधर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने वार्ड नं. 40 से वरेश मिंटू को प्रत्याशी घोषित किया है। वरेश मिंटू ने 2012 और 2017 में लगातार दो बार पार्षद पद जीतने में सफलता हासिल की थी, और अब उनकी नजर तीसरी बार जीत पर है।
वरेश मिंटू ने 2017 में कांग्रेस के पूर्व नेता मेजर सिंह को हराकर एक महत्वपूर्ण जीत हासिल की थी। अब एक बार फिर वे अपनी जीत की हैट्रिक पूरा करने के लिए मैदान में उतर रहे हैं। AAP द्वारा दी गई टिकट से उनके समर्थकों में उत्साह देखा जा रहा है, और वे आगामी चुनावों में मिंटू की जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।
चुनाव प्रचार के दौरान वरेश मिंटू ने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को प्रमुखता से उठाया और जनता से अपनी निष्ठा और समर्पण के साथ समर्थन की अपील की है। अब देखना यह है कि वे इस बार अपने राजनीतिक सफर में और किस मुकाम तक पहुंचते हैं।
View this post on Instagram
Jalandhar: AAP has given ticket to Varesh Mintu from ward no. 40