जालंधर: कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को रोकने के लिए चौगिट्टी के नजदीक स्थित 220 केवी सबस्टेशन, भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (बीबीएमबी) को सैनिटाइज किया गया। इस दौरान सी. एक्सईएन नवदीप कमबोज और एसएसई संजीव सैनी ने बताया कि कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां सैनिटाइजेशन करवाया गया। उन्होंने कहा यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह अपने-अपने घरों में रह कर सरकार से कर्फ्यू की लड़ाई में सहयोग दें। इस मौके पर सी. एक्सईएन नवदीप कमबोज, एसएसई संजीव सैनी के अलावा जेई सिविल विजय कुमार बाली, एसएसए सुनील टंडन और समाज सेवक नवीन कुमार मौजूद थे।
