You are currently viewing चंडीगढ़ में कटा जलालाबाद की बाइक का चालान, मालिक के दावे से सभी हैरान

चंडीगढ़ में कटा जलालाबाद की बाइक का चालान, मालिक के दावे से सभी हैरान

जलालाबाद: जलालाबाद के एक मोटरसाइकिल मालिक उस समय हैरान रह गए जब उन्हें उनकी बाइक के चंडीगढ़ में दो बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर चालान मिला। हालांकि, मालिक का दावा है कि उन्होंने कभी चंडीगढ़ का दौरा नहीं किया और उनकी मोटरसाइकिल भी कभी वहां नहीं गई।

पीड़ित मोटरसाइकिल, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर पी.बी.-10 एच.सी.-01637 है, के मालिक को आज दो चालान प्राप्त हुए। ये चालान चंडीगढ़ एयरपोर्ट रोड पर दोपहर करीब एक बजे और शाम छह बजे काटे गए। मालिक को अपने मोबाइल फोन पर संदेश के माध्यम से इसकी सूचना मिली। उन्होंने बताया कि उन्हें 2024 का भी एक चालान मिला है, जिससे अब कुल तीन चालान हो गए हैं, जिनकी कुल राशि 2500 रुपये है।

मोटरसाइकिल के मालिक कश्मीर चंद, जो लमोचड़ कलां गांव के निवासी हैं, ने प्रशासन से इस मामले में हस्तक्षेप करने की गुहार लगाई है। उन्होंने चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस को इस संबंध में एक लिखित शिकायत भी भेजी है। कश्मीर चंद ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह मामला इसलिए भी गंभीर है क्योंकि अगर कोई अन्य व्यक्ति उनकी बाइक के नंबर का इस्तेमाल करके कोई गैरकानूनी गतिविधि करता है, तो इसकी जिम्मेदारी उन पर आ सकती है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उनकी मोटरसाइकिल जलालाबाद में ही थी और वह कभी चंडीगढ़ नहीं गई।

कश्मीर चंद ने प्रशासन से अपील की है कि इस मामले की गहन जांच की जाए ताकि यह पता चल सके कि उनकी बाइक के नंबर का दुरुपयोग कौन कर रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने यह मोटरसाइकिल लुधियाना से खरीदी थी और उनके पास सभी आवश्यक कानूनी दस्तावेज मौजूद हैं। उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी और को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

jalalabads-bike-challaned-in-chandigarh-everyone-is-shocked-to-know-the-matter