You are currently viewing जय माता मल देवी सोसाइटी ने लंगर के लिए भेंट किया सरसों का तेल

जय माता मल देवी सोसाइटी ने लंगर के लिए भेंट किया सरसों का तेल

जालंधर: 19 सितंबर को श्री गणेश चतुर्दशी बड़े ही श्रद्धा भावना से पूरे देश में मनाई जा रही है। भारगो कैंप में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री गणेश उत्सव मंडल सेवा समिति की ओर से गणेश चतुर्दशी 19 को मनाई जाएगी। श्री गणेश चतुर्दशी को समर्पित जय मां मलदेवी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से लंगर सेवा के लिए सरसों के तेल का एक टीन भेंट किया।

इस मौके पर प्रधान विक्रम भगत ने श्री गणेश चतुर्दशी भार्गव कैंप में बड़ी श्रद्धा भावना से मनाया जा रहा है। भगवान श्री गणेश जी सभी भक्तों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें इस प्रकार उन्होंने सभी श्री गणेशउत्सव मंडली सेवा समिति के मेंबरों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मुझे अत्यंत खुशी है कि यह सेवा का मौका मुझे मिला है और आने वाले समय में मैं इसी प्रकार अपनी सोसाइटी की ओर से सेवा करता रहूंगा।


इस मौके पर प्रधान विक्रम भगत कैशियर कमला देवी, जनरल सेक्रेटरी संजय शर्मा रीटा भगत, मिंकल, बिट्टू आदि उपस्थित रहे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

Jai Mata Mal Devi Society donated mustard oil for langar