You are currently viewing जाह्नवी कपूर बोली, मैं इस हीरो को Kiss करना पसंद करूंगी, जानें कौन है ये खुशकिस्मत हीरो
Jahnavi Kapoor quote, I would love to kiss this hero, know who is this lucky hero

जाह्नवी कपूर बोली, मैं इस हीरो को Kiss करना पसंद करूंगी, जानें कौन है ये खुशकिस्मत हीरो

नई दिल्लीः जाह्नवी कपूर नेहा धूपिया के चैट शो BFFs with Vogue में शिरकत की। यहां रैपिड फायर राउंड में जाह्नवी कपूर से एक मजेदार सवाल पूछा गया। ‘Say it Or Strip it’ सेगमेंट में नेहा धूपिया ने जाह्नवी कपूर से पूछा कि वे विक्की कौशल और कार्तिक आर्यन में से किसे किस करना पसंद करेंगी? जवाब में देर किए बिना जाह्नवी कपूर ने विक्की कौशल का नाम लिया।

जाह्नवी कपूर ने पिछले साल 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था. पहली ही फिल्म से एक्ट्रेस दर्शकों के बीच छा गई हैं. जल्द ही उनकी बहन खुशी कपूर भी फिल्मों में नजर आएंगी। जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर पहली बार किसी चैट शो में साथ नजर आने वाली हैं।

मालूम हो कि विक्की कौशल और जाह्नवी कपूर फिल्म तख्त में साथ काम कर रहे हैं। ये एक मल्टी स्टारर मूवी है। जिसे करण जौहर के धर्मा प्रोड्क्शन के बैनर तले बनाया जा रहा है। फिल्म में रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, आलिया भट्ट, करीना कपूर अहम रोल में दिखेंगे।

नेहा धूपिया के शो में जाह्नवी और खुशी ने एक-दूसरे के कई सीक्रेट्स खोले। दोनों बहनों की बॉन्डिंग भी देखने को मिली। खुशी कपूर के टैटू ऑब्सेशन का भी खुलासा किया, खुशी के शरीर पर तीन टैटू बने हैं। वहीं जाह्नवी कपूर का कहना है कि वे अभी टैटू बनवाने के लिए काफी छोटी हैं।