जालंधर (Aman Bagga): जालंधर में कांग्रेस से गद्दारी कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व मेयर जगदीश राज राजा और उन की पत्नी अनीता राजा ने लगता हैं कांग्रेस को छोड़कर अपने ही पैर पर खुद ही कुल्हाड़ी मार ली हैं क्यों कि इस करतूत से पति पत्नी दोनों की छवि काफी धूमिल हुई हैं।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी को धोखा देकर अपने माथे पर जिंदगी भर के लिए कलंक लगा लिया हैं । वार्ड 64 और 65 के वोटर उन से काफी नाराज दिखाई पड़ रहे हैं , लोगों के दिल में जगदीश राज राजा के प्रति जो इज्जत थी उस मान सम्मान में कमी देखने को मिल रही हैं।
वार्ड के घर घर में दलबदलु पति पत्नी की कुछ ज्यादा ही चर्चा हो रही है क्यों कि लोगों का मानना है कि जिस कांग्रेस पार्टी ने आम कार्यकर्ता को पहले पार्षद बनाया और फिर अनीता राजा को 2002 से 2007 तक डिप्टी मेयर और जगदीश राज राजा को 2018 से 2023 तक मेयर की कुर्सी पर बैठाया उसी जगदीश राजा और उन की पत्नी ने निजी स्वार्थों और सत्ता की लालच में कांग्रेस के साथ बेइमानी करते हुए आप ज्वाइन कर ली। वहीं अगर जगदीश राज राजा की बात करे तो सारा शहर यहां तक कि आम आदमी पार्टी भी अच्छी तरह जानती हैं कि मेयर की कुर्सी पर बैठ कर जगदीश राजा ने जालंधर शहर का क्या विकास करवाया हैं।
जब राजा मेयर थे तो आम आदमी पार्टी पहले खुद ही कांग्रेस के खिलाफ और नगर निगम में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाती रही और अब उसी निगम के पूर्व मेयर को उम्मीदवार बना डाला है, इस इलाके की जनता बेहद पढ़ी लिखी और समझदार हैं उन्हें इसी बात की नाराजगी हैं कि AAP ने जिस राजा के खिलाफ मोर्चा खोला था उसी राजा को ही उम्मीदवार बना दिया।
अब देखना यह होगा कि क्या मतदाता ऐसे दलबदलुओं के बहकावे में आते हैं या इन्हें दरकनार कर किसी अन्य उम्मीदवार को अपना पार्षद चुनते हैं।
View this post on Instagram
Jagdish Raja and Anita Raja, who betrayed the Congress, have brought disgrace to their foreheads