लुधियाना (अश्विनी शर्मा/अनिल): पंजाब में लुधियाना की एक अदालत ने आज 1995 दिसंबर में घंटाघर चौक के पास हुए बम धमाके के मामले में जगतार सिंह हवारा को बरी कर दिया। हवारा इस समय भूतपूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में तिहाड़ जेल में सजा काट रहा है।
बचाव वकील जसपाल सिंह मंझपुर ने बताया कि सत्र न्यायाधीश अरुणवीर वशिष्ठ की अदालत ने आज यह फैसला दिया है। कोतवाली पुलिस की तरफ से दर्ज मामले में पुलिस की तरफ से हवारा से गिरफ्तारी के समय पांच किलो आरडीएक्स, एक एके 56 राइफल, 60 कारतूस, एक रिमोट कंट्रोल की बरामदगी का दावा किया गया था।