You are currently viewing कोरोना टीके की शीशी खोलने पर चार घंटे में पूरा इस्तेमाल करना जरूरी, जानें क्या कहना है विशेषज्ञों का

कोरोना टीके की शीशी खोलने पर चार घंटे में पूरा इस्तेमाल करना जरूरी, जानें क्या कहना है विशेषज्ञों का

नई दिल्लीः कोरोना टीके की शीशी एक बार खुल जाने के बाद उसे चार घंटे के अंदर पूरी तरह इस्तेमाल करना होगा। ऐसा नहीं करने पर बाकी खुराक बेकार चली जाएगी और उसे नष्ट करना होगा। वरिष्ठ चिकित्सकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 टीके कोविशील्ड की पहली खेप 12 जनवरी को राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल (आरजीएसएसएच) में पहुंची थी। भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन टीके की खेप यहां अगले दिन पहुंची थी जिसका इस्तेमाल एम्स और आरएमएल अस्पताल समेत छह जगहों पर किया जा रहा है।

आरजीएसएसएच उन 75 स्थलों में शामिल हैं जहां चिकित्सकों और अन्य लाभार्थियों को कोविशील्ड टीके लगाए जा रहे हैं। अस्पताल की प्रवक्ता छवि गुप्ता ने कहा-टीके की पांच मिलीलीटर की प्रत्येक शीशी में कुल 10 खुराक होती हैं, एक बार खुलने के बाद सभी 10 खुराकों को चार घंटे के अंदर इस्तेमाल करना होगा।