नई दिल्ली: iPhone की ड्यूरेबिलिटी को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल, 16 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ते हुए जहाज से एक iPhone अचनाक बाहर चला गया। जब उसे खोजा गया, तो वह एकदम ठीक था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन की कंडिशन एकदम ठीक है। इसको लेकर फोटो भी सामने आई हैं। फोटो देखकर पता चलता है कि उस आईफोन पर एक भी स्क्रैच नहीं आया है।
दरअसल, यह हादसा उस समय हुआ, जब Alaska Airlines ASA 1282 फ्लाइट अपना सफर पूरा कर रही थी। वह पुर्तगाल के Oregon शहर से कैलिफोर्निया से Ontario शहर के लिए जारी रही थी। इस दौरान 16 हजार फीट की ऊंचाई पर अचानक विंडो टूट गई।
Found an iPhone on the side of the road… Still in airplane mode with half a battery and open to a baggage claim for #AlaskaAirlines ASA1282 Survived a 16,000 foot drop perfectly in tact!
When I called it in, Zoe at @NTSB said it was the SECOND phone to be found. No door yet😅 pic.twitter.com/CObMikpuFd
— Seanathan Bates (@SeanSafyre) January 7, 2024
इसके बाद हवाई जहाज से बहुत से सामान बाहर हवा में निकलने लगा। इसमें आईफोन भी शामिल था। इसके बाद यह iPhone सड़क किनारे अच्छी कंडिशन में पड़ा नजर आया। इसपर स्क्रीन प्रोटेक्टर और इसका कवर अच्छी कंडिशन में था। इसको लेकर ट्वीट भी सामने आया है।
16 हजार फीट ऊंचाई से गिरने वाला यह कौन सा iPhone मॉडल है, अभी उसके बारे में ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अमेरिका के नेशनल ट्रांस्पोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड (NTSB) ने भी इस हादसे की जानकारी दी।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
View this post on Instagram
iPhone fell from a ship from a height of 16 thousand feet picture surfaced; You too will be blown away after seeing the condition.