You are currently viewing अमरीकी नागरिकों को ठग रहे अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश, नौ गिरफ्तार- ढाई लाख रुपये समेत 200 कम्प्यूटर और 11 मोबाइल फोन जब्त

अमरीकी नागरिकों को ठग रहे अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश, नौ गिरफ्तार- ढाई लाख रुपये समेत 200 कम्प्यूटर और 11 मोबाइल फोन जब्त

चंडीगढ़: हरियाणा की अम्बाला एसटीएफ पुलिस ने एक ऐसे अवैध अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है जो अमेज़ॉन से ऑनलाइन खरीदारी करने वाले अमेरीकी नागरिकों को ठग रहे थे।

पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ ने ठगी में शामिल नौ आरोपियों को भी अम्बाला-कैथल राजमार्ग पर स्थित घूंघट पैलेस में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 10 लैपटॉप, करीब 200 कम्प्यूटर, 11 मोबाइल फोन, एक इंटरनेट सर्वर, ढाई लाख रुपये नकद और अन्य कागजात भी बरामद किए हैं। पुलिस ने जब वहां छापा मारा तो कई लड़के और लड़कियां कम्प्यूटर और लैपटॉप साथ अंग्रेजी भाषा में लोगों से बात करने में व्यस्त थे। उनके पास अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर के संचालन के लिए दूरसंचार मंत्रालय द्वारा जारी किया कोई वैध लाइसेंस भी नहीं था।

पूछताछ करने पर पता चला कि इन जालसाजों ने अवैध रूप से अमेज़ॉन के ऑनलाइन ग्राहकों का डाटा हासिल कर सपोर्ट स्टाफ की आड़ में अमरीकी नागरिकों को कॉल किए और उनके द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग पर किये गये भुगतान में से कुछ राशि वापिस करने का वादा कर ठगी को अंजाम दिया। पैसे बचाने के लिए, ग्राहक अपने कार्ड का विवरण साझा करते थे और खातों से धनराशि निकाल ली जाती थी। इन सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों का भी पता लगाया जा रहा है। इस बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बड़े पैमाने पर अवैध कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करने और भोलेभाले अमेज़ॉ खरीददारों को ऑनलाइन ठगी से बचाने के लिए एसटीएफ को बधाई दी है।

International call center duping American citizens exposed, nine arrested – 200 computers and 11 mobile phones including Rs 2.5 lakh seized