You are currently viewing Innokids के बच्चों ने ‘थैंक यू कार्ड्स’ बनाकर लिखे संदेश

Innokids के बच्चों ने ‘थैंक यू कार्ड्स’ बनाकर लिखे संदेश

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसैंट हार्ट्स के इनोकिड्स ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, कपूरथला रोड एवं रॉयल वल्र्ड स्कूलों में के.जी.-2 के नन्हे-मुन्नों ने अपने हाथों से ‘थैंक यू कार्ड्स’ बनाए तथा उसमें संदेश लिखे। बच्चों ने ये कार्ड्स उनके लिए बनाए जो किसी न किसी रूप में समाज के लिए काम करते हैं तथा लोगों के सहायक है। काड्र्स थमाते हुए बच्चों ने अपनी तस्वीरें इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप के फेसबुक पेज पर साझी की।

इनोकिड्स की डायरेक्टर अलका अरोड़ा ने बताया कि बच्चों में नैतिक मूल्यों का विकास कारूरी है, इसी चलते यह गतिविधि करवाई गई। बच्चों को समझाया गया कि जो लोग मुश्किल समय में भी समाज में एक-दूसरे के सहायक बनते हैं, हमें उनका धन्यवाद करना चाहिए तथा सदैव उनका सम्मान करना चाहिए। बच्चों ने बहुत उत्साह से इस गतिविधि में भाग लिया। इनोकिड्स में इस प्रकार की गतिविधियां करवाने का उद्देश्य बच्चों को आरंभ से ही संस्कारी बनाना है तथा उनका सर्वांगीण विकास करना है।