You are currently viewing Innocent Hearts के उत्कृष्ट तुली ने पंजाब स्टेट रैपिड चैॅस चैम्पियनशिप में चैम्पियन का जीता खिताब, नेशनल इवेंट के लिए हुआ चयनित

Innocent Hearts के उत्कृष्ट तुली ने पंजाब स्टेट रैपिड चैॅस चैम्पियनशिप में चैम्पियन का जीता खिताब, नेशनल इवेंट के लिए हुआ चयनित

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन मॉडल टाऊन के कक्षा नौवीं के छात्र उत्कृष्ट तुली ने पंजाब स्टेट रैपिड चैॅस चैम्पियनशिप में चैम्पियन बनकर अपने स्कूल को गौरवान्वित किया। यह चैम्पियनशिप जिला रूपनगर चैॅस एसोसिएशन द्वारा पंजाब स्टेट चैॅस एसोसिएशन के तहत आयोजित की गई थी। उनके असाधारण प्रदर्शन के कारण उन्हें प्रतिष्ठित नेशनल रैपिड चैॅस चैम्पियनशिप के लिए चयनित किया, जो मार्च में रांची, झारखंड में आयोजित होगी। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के अतिरिक्त, उत्कृष्ट ने पंजाब ब्लिट्ज चैॅस चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान भी प्राप्त किया।

2016 से चैॅस के प्रति उत्साही खिलाड़ी रहे उत्कृष्ट ने पहले भी U-15 और U-19 बॉयज़ पंजाब सीनियर राज्य चैम्पियनशिप में विजय प्राप्त की है, जो उनकी निरंतर सफलता को दर्शाता है। प्रिंसिपल श्री राजीव पालीवाल ने उत्कृष्ट और उनके माता-पिता को इस अद्वितीय सफलता पर बधाई दी। उन्होंने चैॅस कोच श्री चंद्रेश बख्शी के मार्गदर्शन की सराहना की, जिनके समर्पित प्रयासों ने उत्कृष्ट की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्कूल मैनेजमेंट ने स्पोर्ट्स टीम, जिनमें एचओडी स्पोर्ट्स श्री अनिल शामिल हैं, के प्रयासों की भी सराहना की तथा युवा चैम्पियन को उसके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल छात्रों को अकादमिक, खेल और अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि उनके समग्र विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

innocent-hearts-utkrisht-tuli-won-the-title-of-champion-in-punjab-state