जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स, ग्रीन मॉडल टाऊन के तीन विद्यार्थी ध्वनि (कक्षा VI), आकृति (कक्षा VI) तथा हृदयांशी भंडारी (ग्रेड IX) को इंस्पायर अवार्ड्स-मानक में चयनित होने के बाद प्रोटोटाइप या वर्किंग मॉडल बनाने के लिए चुना गया है।
‘इनोवेशन इन साइंस परस्यूट फॉर इंस्पायर्ड रिसर्च’ (इंस्पायर) योजना भारत सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) के प्रमुख कार्यक्रमों में से एक है।
ध्वनि ने सबकी अनुपस्थिति में घर की सुरक्षा के लिए एंटी थेफ्ट पर “एंटी-थेफ्ट फ़्लोरिंग सिस्टम”, आकृति द्वारा “निडर”, हृदयांशी द्वारा “हेॅड मोशन” पर एक मॉडल बनाया गया। अब ये विद्यार्थी समाज से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं पर एक कामकाजी मॉडल बनाएँगे। जिला स्तरीय/राज्य स्तरीय प्रदर्शनी हेतु इस प्रोटोटाइप को बनाने के लिए इन विद्यार्थियों को उनके खाते में 10000/- रुपये की राशि प्राप्त हुई है।
इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनुप बौरी ने विद्यार्थियों व उनके मेंटर श्री अमित को बधाई दी तथा विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200
Innocent Hearts students prevail in Inspire Awards- Manak, selected to create prototype or working model