You are currently viewing Innocent Hearts लोहारां का पोस्टर मेकिंग तथा साईंस प्ले प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

Innocent Hearts लोहारां का पोस्टर मेकिंग तथा साईंस प्ले प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसैंट हार्ट्स लोहारां के विद्यार्थियों ने पोस्टर मेकिंग तथा साइंस प्ले प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करके विद्यालय को गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता पुष्पा गुजराल साईंस सिटी, कपूरथला में आयोजित की गई। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में जैसिका (कक्षा आठवीं) ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया तथा 1500/ रुपए की नकद राशि भी प्राप्त की। इसके साथ -साथ दस बच्चों की टीम द्वारा प्रस्तुत ‘फीमेल फिटिसाइड’ थीम के अंतर्गत नाटक को अत्यंत सराहा गया तथा तीसरा स्थान प्राप्त करके बच्चों ने 1500-/ की नकद राशि भी प्राप्त की।

नाटक में भाग लेने वाले बच्चे जीवनजीत, शुभिका गुप्ता, चिष्ठा, तानिया, हर्षिया, हर्षिता, मौसमी, रिधिका, कोनिका, राधिका को प्रिंसीपल शालू सहगल ने बधाई दी तथा उन अध्यापिकाओं को बधाई दी जिन्होंने उन बच्चों को मेहनत से सिखाया तथा प्रतियोगिता के लिए तैयार किया। इनोसैंट हार्ट्स के सैक्रेटरी डाक्टर अनूप बौरी ने विजेताओं को बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।