You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने आकाशवाणी जालंधर का कैम्पस में किया स्वागत

Innocent Hearts ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने आकाशवाणी जालंधर का कैम्पस में किया स्वागत

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां मनोरंजन की ध्वनि से गूँज उठा, क्योंकि आकाशवाणी जालंधर से आरजे पर्ल और शिक्षित ने विद्यार्थियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच तैयार किया।

माइक्रोबायोलॉजी की छात्रा सुश्री तरणप्रीत कौर ने आकाशवाणी जालंधर के प्रतिनिधियों के साथ पहचान करवाई तथा “कैम्पस कैम्पस” नामक शो का परिचय दिया।

आरजे ने लॉन में विद्यार्थियों को संबोधित किया और वाइब्स उत्पन्न किए, जिससे सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षण संकाय ने मनोरंजन से भरा समय व्यतीत किया। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने गीत गाए और कविताएँ सुनाईं। उन्होंने विद्यार्थियों को रोचक खेल भी खिलाये। पूरा शो एक बेहतरीन मंच साबित हुआ जहाँ आने वाले दिनों में रेडियो पर उनकी प्रस्तुतियाँ सुनाई जाएँगी।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

Innocent Hearts Group of Institutions welcomes Akashvani Jalandhar to its campus