You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने पहल एनजीओ के सहयोग से किया रक्तदान शिविर का आयोजन

Innocent Hearts ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने पहल एनजीओ के सहयोग से किया रक्तदान शिविर का आयोजन

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के एनएसएस क्लब ने पहल एनजीओ जालंधर के सहयोग से इंस्टीट्यूट में सफलतापूर्वक रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिक्षकों, छात्रों, संस्था के सदस्यों, सभी ने इस नेक काम के लिए स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने अपने संबोधन के दौरान इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा, “संस्था नियमित रूप से ऐसे शिविरों का आयोजन करती है और इस तरह की गतिविधियों पर नज़र रखती रहेगी। रक्तदान करना एक महान दान है, जो जीवन बचा सकता है, और हम इस महत्वपूर्ण उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

शिविर का आयोजन टीम के सामूहिक प्रयासों से सुचारू रूप से किया गया। पहल एनजीओ के सहयोग से सामाजिक कल्याण और सामुदायिक सेवा के प्रति संस्थान के समर्पण पर प्रकाश डाला गया। मेडिकल इमरजेंसी के लिए नियमित रक्तदान के महत्व पर ज़ोर दिया गया है। कार्यक्रम का समापन सभी रक्तदाताओं का हार्दिक धन्यवाद करते हुए हुआ, जिन्हें उनके निःस्वार्थ योगदान के लिए प्रमाण पत्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Innocent Hearts Group of Institutions organized a blood donation camp in collaboration with Pehal NGO