You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप ग्लोबल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2021 से विभूषित

Innocent Hearts ग्रुप ग्लोबल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड 2021 से विभूषित

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसैंट हाट्र्स ग्रुफ ऑफ इंस्टीट्यूशंस को इसके अथक परिश्रम तथा अनवरत प्रयासों के कारण ग्लोबल एजुकेशन एक्सीलेंस अवाड्र्स २०२१ से विभूषित किया गया है। इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप को ‘बेस्ट एजुकेशनल ग्रुप इन पंजाब’ की श्रेणी में चयनित किया गया है। यह अवार्ड इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप का प्रतिनिधित्व करते हुए राहुल जैन (डिप्टी डायरैक्टर ऑफ स्कूल्स एंड कालेजेस) व उदित जैन (असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) ने लाल सिंह आर्य (प्रेसिडेंट एस सी/एस टी मोर्चा भाजपा) साबिर अली (राज्यसभा सदस्य), मदन लाल (फॉर्मर इंडियन क्रिकेटर एंड इंडियन कोच), जयप्रकाश (एजुकेशन मिनिस्ट्री) के शुभ हाथों से प्राप्त किया।

इस अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन नई दिल्ली में हुआ। इनोसैंट हाट्र्स के चेयरमैन तथा मैनेजिंग डायरैक्टर अनुप बौरी ने समूह स्टाफ सदस्यों को इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप की इस सफलता पर बधाई दी। ‘लर्निंग टुडे-लीडिंग टुमारो’ के उद्देश्य के साथ चल रहा इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप शिक्षा की गुणवत्ता के कारण दिन-प्रतिदिन उन्नति की ओर अग्रसर है। वैश्विक महामारी के दौरान भी इनोसैंट हाट्र्स ग्रुप अपने विद्यार्थियों तथा समाज के प्रति अपने अभिन्न योगदान के लिए सदैव सराहनीय रहा है।

Innocent Hearts Group honored with Global Education Excellence Award 2021