You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप लगातार दूसरी बार पंजाब के शिक्षा मंत्री द्वारा ‘एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड’ से सम्मानित

Innocent Hearts ग्रुप लगातार दूसरी बार पंजाब के शिक्षा मंत्री द्वारा ‘एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवार्ड’ से सम्मानित

जालंधर (अमन बग्गा): शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे परिवर्तनों और आवश्यक सुधारों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जे डब्ल्यू मैरियट, चंडीगढ़ में ‘जी़ मीडिया का एजुकेशन कॉन्क्लेव शिक्षा पे संवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पंजाब के शिक्षा मंत्री श्री हरजोत सिंह बैंस द्वारा इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी, जो कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करके समाज को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, को एक्सीलेंस इन स्कूल एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया।

इस सम्मान समारोह में डॉ. धीरज बनाती (डिप्टी डायरेक्टर एक्सपेंशंस )श्री उदित जैन (असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर) ने इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी की ओर से यह सम्मान प्राप्त किया। इस अवसर पर पैनल डिस्कशन भी हुआ, जिसमें डॉ. धीरज बनाती ने इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की तरफ से भाग लिया। इस पैनल डिस्कशन में हॉलिस्टिक डेवलपमेंट, वोकेशनल स्किल्स,वर्तमान शिक्षा नीतियाँ, न्यू एजुकेशन पॉलिसी, शिक्षा क्षेत्र में अवसर और चुनौतियाँ, प्रतिभाशाली, शिक्षित युवावर्ग का अपने देश को छोड़ दूसरे देशों की तरफ उन्मुख होना आदि चर्चा के विषय रहे।

Innocent Hearts Group conferred with ‘Excellence in Education Award’ by Punjab Education Minister for the second time in a row