You are currently viewing Innocent Hearts ग्रुप ने बड़े गर्व और गरिमा के साथ मनाया राष्ट्रीय हिंदी दिवस, छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में लिया भाग

Innocent Hearts ग्रुप ने बड़े गर्व और गरिमा के साथ मनाया राष्ट्रीय हिंदी दिवस, छात्रों ने विभिन्न गतिविधियों में लिया भाग

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की एनएसएस इकाई तथा इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड, कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में राष्ट्रीय हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के विद्यार्थियों ने हिंदी दोहा-गायन, पोस्टर मेकिंग, स्लोगन लेखन आदि विभिन्न गतिविधियों में बड़े उत्साह से भाग लिया।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस व इनोसेंट हार्ट्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन की एनएसएस इकाई ने राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर इंटर कॉलेज हिंदी भाषा प्रतियोगिताओं – नारा लेखन, निबंध लेखन, भाषण, रचनात्मक लेखन आदि का आयोजन किया, जिसमें विभिन्न कॉलेजों – चाचा सत्यपाल तुली मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, पठानकोट, डिप्स कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, ढिलवां व ओम प्रकाश मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ़ एजुकेशन, दयालपुर के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

हिंदी भाषा में इन प्रतियोगिताओं का उद्देश्य हिंदी भाषा को उसके शुद्ध रूप में आने वाली पीढ़ियों तक संरक्षित, प्रचारित और प्रसारित करना है क्योंकि हिंदी हमारी भारतीय सांस्कृतिक विरासत की आत्मा है। विद्यार्थी-अध्यापकों के बीच मूल्यों को विकसित करने के लिए साहित्यिक क्लब द्वारा एक रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रतिभागियों ने हिंदी भाषा में कबीरदास जी के दोहे, रहीम जी के दोहे, तुलसीदास जी के दोहे लिखे।

इन उद्धरणों के माध्यम से प्रतिभागियों ने हिंदी भाषा के प्रति अपने प्यार और सम्मान को दर्शाया और यह संदेश फैलाया कि ‘हिंदी भाषा हमारे राष्ट्र की रीढ़ है और जन-जन की वंदनीय भाषा है।’ विद्यार्थियों ने हिंदी में प्रेरणादायक स्लोगन तैयार करके हिंदी भाषा के प्रति अपने गहरे भावों को व्यक्त किया। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों की सराहना की गई तथा विजेता विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Innocent Hearts Group celebrated National Hindi Day with great pride and dignity, students participated in various activities