You are currently viewing Innocent Hearts कालेज आफ एजुकेशन ने मनाया ‘हिन्दी दिवस’

Innocent Hearts कालेज आफ एजुकेशन ने मनाया ‘हिन्दी दिवस’

जालंधर (अमन बग्गा): इनोसेंट हाट्र्स कालेज आफ एजुकेशन, जालन्धर ने हिन्दी दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया। कबीरदास जी के दोहे, रहीम जी के दोहे और तुलसीदास जी के पदों को हिन्दी भाषा में पढक़र विद्यार्थी-अध्यापकों ने यह संदेश दिया कि हिन्दी भाषा हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। यह हमारी राजभाषा है, हमारे देश की रीढ़ है।

नेहा सरीन, निशु वालिया, शिखा सैनन, मिताली राणा, प्रीति और अमनप्रीत कौर द्वारा हिन्दी भाषा को अन्य भाषाओं के साथ न मिलाकर संरक्षित और प्रसारित करने के विषय पर एक आभासी नाटक को कलात्मक रूप से प्रस्तुत किया गया। इस नाटक के माध्यम से आधुनिक समय में हिन्दी भाषा के महत्व को बखूबी दर्शाया गया। कई विद्यार्थी-अध्यापकों ने हिन्दी भाषा के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को दर्शाते हुए स्वरचित कविताएं सुनाईं। प्राचार्य डा. अरजिन्द्र सिंह ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और सभी को ई-सर्टिफिकेट दिए गए।

Innocent Hearts कालेज आफ एजुकेशन ने मनाया ‘हिन्दी दिवस’