You are currently viewing कोरोना से अब भी जूझ रहा भारत, एक दिन में सामने इतने नए मामले, अब तक 1,38,648 की मौत

कोरोना से अब भी जूझ रहा भारत, एक दिन में सामने इतने नए मामले, अब तक 1,38,648 की मौत

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देश और दुनिया मुसीबत का सामना कर रहे हैं। ऐसे में कई बार कम होते संक्रमण के दैनिक मामले राहत देते हैं लेकिन वायरस का प्रकोप पूरी तरह थमने की उम्मीद अभी दिखाई नहीं पड़ रही। आज की बात करें तो बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35,551 नए मामलों के साथ, भारत के कुल मामले बढ़कर 95,34,965 हो गए हैं। वहीं 526 नई मौतों के साथ, मरने वालों का आंकड़ा 1,38,648 हो गया है। इसके अलावा कुल सक्रिय मामले 4,22,943 पर हैं। बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में 40,726 नए डिस्चार्ज के साथ 89,73,373 लोगों को ठीक होकर अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।

भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चिंता की बात यह है कि नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी आने से रिकवरी दर में आंशिक गिरावट दर्ज की गई और यह 93.61 फीसदी रह गई है।

 

 

भारत ने देश में संक्रमण फैलने के बाद लगभग छह महीने तक दैनिक नए कोविड-19 मामलों को बढ़ते देखा है। दैनिक नए मामलों की संख्या 10 सितंबर को 100,000 के निशान से कम थी (जब 99,181 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे)। इसके बाद अक्टूबर के अंत तक दैनिक नए मामलों में कमी का रुझान कम हो गया और दैनिक नए मामले स्थिर हो गए। इस सप्ताह के शुरू में दैनिक नए मामलों में काफी कमी आई, मुख्य रूप से सप्ताहांत में किए गए परीक्षणों की संख्या में कमी के कारण।