You are currently viewing भविष्य संवारने कैनेडा गए भारतीय इंजीनियर की बेटों सहित डूबने से मौत, पैसों की कमी से भारत नहीं आ सके शव
India can not come to India due to lack of money, death due to drowning with the sons of Indian engineers who went to Canada

भविष्य संवारने कैनेडा गए भारतीय इंजीनियर की बेटों सहित डूबने से मौत, पैसों की कमी से भारत नहीं आ सके शव

कानपुरः भारतीय इंजीनियर व उनके दो बेटों की कनाडा में स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। कानपुर के कल्याणपुर निवासी इंजीनियर राम निवास मिश्रा (38) पिछले चार साल से कनाडा में नौकरी कर रहे थे। दो साल पहले ही परिवार सहित वहां शिफ्ट हुए थे। शहर में रहने वाले परिजनों ने बताया कि रुपयों के अभाव में उनके शव यहां नहीं लाए ज सके हैं। तीनों शवों को लाने के लिए 50 लाख रुपये चाहिए। परिजनों ने आरोप लगाया कि विदेश मंत्रालय तक गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई मदद नहीं मिली है।

मूलरूप से कन्नौज जिले के भरतपुर निवासी राम निवास सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। वे अपनी पत्नी अनुपम मिश्रा और दो बेटों श्रेयांश (11) व आरव (10) के साथ कनाडा के वेस्ट पेग में रहते थे। गुजैनी निवासी साढू़ राम गोपाल द्विवेदी ने बताया कि राम निवास अपने दोनों बेटों के साथ रविवार शाम को अपार्टमेंट के स्वीमिंग पूल में नहाने गए थे। अचानक छोटा बेटा आरव डूबने लगा। उसको बचाने के चक्कर में पहले श्रेयांश और फिर राम निवासी भी डूब गए। स्थानीय लोगों ने तीनों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।