Incredible incidents 3 claimants of dead body
Incredible incidents 3 claimants of dead bodyअमृतसर- इस शहर में दुसहरे वाली शाम को हुए दर्दनाक रेल हादसे ने जहँ हरेक जनमानस को हिला के रख दिया है वहीं कुछ ऐसे स्वार्थी लोग भी आ टपके हैं जिन को लाशें पर भी अपना कारोबार ही दिखाई दे रहा है। मानवता से गिरी हुई ऐसी जानकारी के अनुसार जहां इस हादसो में मारे गए व्यक्तियों में से काफ़ी सारे लोगों की पहचान हो चुकी है और उन के वारिसों को 5-5 लाख रुपए मुआवज़ा राशि भी दी जा चूकी है तो इस दौरान एक मृतक व्यक्ति ऐसा भी है जिस का सिफऱ् धड़ ही मिल सका परन्तु उस का सिर काफ़ी यत्न करन के बाद भी नहीं मिला। ऐसी लावारिस लाश से सम्बन्धित 5 लाख का मुआवज़ा लेने के लिए एक या दो नहीं बलकि 3 व्यक्ति वारिस के तौर पर आगे आ गए। यह लाश जीआरपी की कस्टड्डी में पड़ी है। इस दौरान जब 2 व्यक्ति लाश का दावा लेने के लिए आए तो उन को डीएनए टैस्ट कराने की शर्त बारे बताया तो वह अचानक खिसक गए। इसी तरह इसी लाश के लिए एक औरत भी दावा लेने आई परन्तु वह लाश की सही पहचान नहीं बता सकी और खिसक गई। पुलिस भी हैरान है कि इतनी दुक्खदायी घटना के बाद भी लोग ऐसीं भद्दी हरकतें कर रहे हैं। इस घटनाक्रम की हर तरफ जोरदार निंदा हो रही है।