जालंधर: जालंधर में खुरला किंगरा चर्च के पादरी अंकुर नरूला के घर और ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। केंद्रीय बलों के साथ टीम सुबह 6 बजे अंकुर नरूला के घर पहुंची। टीम ने घर के अंदर ही लोगों को डिटेन करके रखा है। बताया जा रहा है कि मामला पैसों की ट्रांजेक्शन से जुड़ा हुआ है। किसी को अंदर बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं है। घर के बाहर जवानों की तैनाती की गई है।
Income Tax raids on the house and premises of Pastor Ankur Narula of Khurla Kingra Church in Jalandhar case related to money transaction