मुंबईः आयकर विभाग ने बुधवार को मुंबई में अभिनेता सोनू सूद के घर समेत छह स्थानों का ‘सर्वे’ किया। हालांकि अभी तक कोई बरामदगी नहीं हुई है। पता चला है कि सुबह से ही सर्वे चल रहा है।
आयकर विभाग के अधिकारी कथित कर चोरी मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अभिनेता सोनू सूद से जुड़े मुंबई और कुछ अन्य स्थानों के ठिकानों पर पहुंचे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच की यह कार्रवाई मुंबई और लखनऊ के कम से कम आधा दर्जन ठिकानों पर की गई।
सूत्रों ने बताया कि संपत्ति की खरीद आयकर विभाग की नजर में है। गौरतलब है कि अभिनेता सूद पिछले साल कोविड-19 की वजह से लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में प्रवासी कामगरों को उनके घर पहुंचने में मदद कर राष्ट्रीय चर्चा में आए थे।
Income Tax Department reached actor Sonu Sood’s house, no recovery yet, know the matter