You are currently viewing लुधियाना में प्रकाश सिंह बादल के करीबी पर आयकर विभाग ने मारी रेड

लुधियाना में प्रकाश सिंह बादल के करीबी पर आयकर विभाग ने मारी रेड

लुधियाना: लुधियाना के सबसे बड़े दवा समूह गुरमेल मेडिकल की दुकानों और दफ्तरों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है। यह कार्रवाई सुबह नौ बजे से शुरू हुई। यह छापेमारी मुख्य रूप से पिंडी मार्किट में बने गुरमेल मेडिकल के कार्यालय और विभिन्न क्षेत्रों में स्थित अन्य कार्यालयों में की गई है। गुरमेल मेडिकल के प्रमुख को पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का करीबी माना जाता है। इस दौरान सुरक्षा गार्ड भी तैनात कर दिए गए हैं।

Income Tax Department raids on Parkash Singh Badal’s close friend in Ludhiana, action continues from 9 am