You are currently viewing लुधियाना में साइकिल एवं पार्ट्स निर्माताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ रेड, करोड़ों की अघोषित संपत्ति का अनुमान

लुधियाना में साइकिल एवं पार्ट्स निर्माताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग की ताबड़तोड़ रेड, करोड़ों की अघोषित संपत्ति का अनुमान

लुधियाना (PLN-Punjab Live News) आयकर विभाग की 30 टीमों ने इन्वेस्टिगेशन विंग के नेतृत्व में वीरवार सुबह लुधियाना के साइकिल एवं पार्ट्स निर्माताओं की औद्योगिक इकाईयों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों, रिहायशी, दफ्तरों, गोदामों में रेड की इस दौरान पुलिस का पुख्ता इंतजाम किया गया है। किसी को भी आने-जाने की इजाजत नहीं है।

छापेमारी के दौरान विभाग ने बड़ी संख्या में दस्तावेज जब्त कर लिए है और आयकर की कार्रवाई अभी भी जारी है। विभाग ने कंपनियों के कंप्यूटर में फीड डेटा को भी डाउनलोड कर लिया है। फिलहाल विभाग के किसी भी अधिकारी इस रेड के बारे में कुछ नहीं बताया है। अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई अभी जारी है, इसलिए कुछ नहीं कहा जा सकता।

छापामारी में करोड़ों रुपए की अघोषित संपत्ति सामने आने का अनुमान है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार इन्वेस्टिगेशन विंग के अधिकारियों की करीब 30 टीमों ने शहर में पांच से सात साइकिल एवं पार्ट्स निर्माताओं के परिसरों पर रेड की है। इन कंपनियों से माल खरीदने वाले एवं कच्चा माल बेचने वाले भी आयकर विभाग की रडार पर हैं।

Income tax department raids at the locations of cycle and parts manufacturers in Ludhiana estimated undisclosed assets worth crores