गोंडाः यूपी के गोंडा में दो मजहबी उन्मादियो एक युवक विष्णु को पेट्रोल डाल कर जला दिया। इसमें हिन्दू युवक गंभीर रूप से जल गया है जिसे स्थानीय गोंडा से रेफर कर के लखनऊ भेजा गया है। फिलहाल वो जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है . पुलिस घायल के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर लगातार दबिश दे रही है। इस युवक को जला कर वहां से वो सभी उन्मादी भाग गये थे ।
युवक को जलता देख आसपास मौजूद लोग उसे बचाकर जिला अस्पताल ले गए। जहां इलाज के बाद उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है। कोतवाली देहात क्षेत्र के मुगलजोत निवासी महेश कुमार ने बताया कि वह अपने भाई विष्णु कुमार के साथ जमुनियाबाग गया था। मेरे भाई की नाक से खून आ रहा था जिसके बाद हम लोग नल पर मुंह साफ कर रहे थे तभी दो लोग आए और बिना किसी बात के पेट्रोल डालकर हमारे भाई को जिंदा जला दिए जिला अस्पताल के बाद उनको लखनऊ रेफर कर दिया गया है। मौके पर तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। उधर युवक की हालत नाजुक बनी हुई है ।
वहीं आपातकालीन में तैनात डॉक्टर का कहना है कि लगभग 9:00 बजे एक युवक जला हुआ अवस्था में आया था जिसमें पुलिस ने बयान लिया है वह बता रहा था कि कुछ लोगों ने उसे पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया है वह 70 से 80% जला हुआ है उसकी हालत नाजुक बनी हुई है और उस समय जो डॉक्टर थे उनको इलाज के बाद लखनऊ रेफर कर दिया है । वहीं इस पूरे मामले पर कर्नलगंज क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी जीतेंद्र कुमार दुबे का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है और चार टीमें बनाई गई है जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा मौके पर उच्च अधिकारियों का निरीक्षण किया गया है।
ध्यान हो कि दिल्ली के पास यूपी में दादरी बिलाहदा गांव में भीड़ ने एक वायुसेना कर्मी के 50 वर्षीय पिता की पीट-पीटकर इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि ये अफ़वाह थी कि उसने और उसके परिवार ने गौमांस खाया और घर में रखा था.यह घटना दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के दादरी में हुई, जहां मोहम्मद अखलाक और उसके बेटे को गांववाले घर से बाहर घसीटकर लाए और उन्हें ईंटों से जमकर पीटा। इस घटना पर चारों तरह खूब बवाल मचा चीख चीख कर इंसाफ मांगने वालों बड़ी तादाद आगे आई मगर ये शोर मचाने वाले एक हिन्दू युवक की मौत पर क्यों मौन हो गए। क्या उन्हें सांप सूंघ गया है।