You are currently viewing त्योहार के इस सीजन में साकार होगा आपके घर-कार का सपना, ये बैंक दे रहा मौका

त्योहार के इस सीजन में साकार होगा आपके घर-कार का सपना, ये बैंक दे रहा मौका

नई दिल्लीः त्योहारी सीजन में अगर आप कार या घर खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सपना साकार होने वाला है। दरअसल, देश के सरकारी क्षेत्र के केनरा बैंक ने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। केनरा बैंक ने सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर (MCLR) में 0.05 से 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की है। इस कटौती का मतलब ये है कि होम या ऑटो लोन की ब्याज दरें कम हो जाएंगी।

 

 

केनरा बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि एक वर्ष की अवधि के लोन पर एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की गई है। अब नयी दरें 7.40 प्रतिशत से घटकर 7.35 प्रतिशत होंगी। इसी तरह छह माह की अवधि के लोन पर दरें 7.30 प्रतिशत रह जाएंगी। वहीं एक दिन और एक माह के लोन पर ब्याज दरें 0.15 प्रतिशत घटकर 6.80 प्रतिशत है।

 

वहीं, तीन माह की अवधि के लोन पर 7.10 प्रतिशत से गिरकर 6.95 प्रतिशत रह जाएंगी. ये नई दरें आज यानी 7 नवंबर से लागू हो चुकी हैं। इससे पहले गुरुवार को इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी (MCLR) में 0.05 से 0.50 प्रतिशत तक की कटौती की थी। इंडियन ओवरसीज बैंक की नयी दरें 10 नवंबर से प्रभावी होंगी।