You are currently viewing पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना ने ली 72 लोगों की जान, 26 की हालत गंभीर- जानिए जालंधर का हाल

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना ने ली 72 लोगों की जान, 26 की हालत गंभीर- जानिए जालंधर का हाल

चंडीगढ़ः पंजाब में कोरोनो के कहर से कल 72 लोगों की मौत हो गयी तथा 2714 नए पाजिटिव मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से कल देर शाम यहां जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कल 72 लोगों की मौत के साथ अब तक मरने वालों की संख्या 7155 तक पहुंच गयी और 26 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है।

अब तक राज्य में कुल 61 लाख से अधिक संदिग्धों के सेंपल लिये गये तथा दो लाख से अधिक लोग स्वस्थ हुए। राज्य में पाजिटिव मामले बढ़कर दो लाख 54 हजार से अधिक हो गये हैं तथा सक्रिय मरीज 25419 हो गये हैं।

जालंधर में 307 नए केस
जालंधर में में मंगलवार को कोरोना से छह मरीजों की मौत हो गई, जबकि 307 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इससे पहले सोमवार को जिले में 370 लोग कोरोना की चपेट में आए और सात कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।

In the last 24 hours in Punjab, Corona killed 72 people, so many new cases came in front – 26 are in critical condition