संगरूर: संगरूर स्थित प्राचीन मंदिर माता श्री महाकाली देवी पटियाला गेट में गंजेपन के इलाज के लिए आयोजित एक शिविर में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब दवा लगाने के बाद करीब 20 लोगों ने आंखों में तेज जलन की शिकायत की। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल संगरूर में भर्ती कराया गया।
शिविर में बड़ी संख्या में लोग गंजेपन से छुटकारा पाने की उम्मीद में एकत्रित हुए थे। शिविर में गंजापन दूर करने के लिए लोगों के सिर पर एक विशेष दवा लगाई गई थी। हालांकि, दवा लगाने के बाद जब लोगों ने अपने सिर को पानी से धोया, तो उन्हें तुरंत अपनी आंखों में तेज जलन महसूस होने लगी।
सिविल अस्पताल संगरूर में भर्ती हुए लोगों ने बताया कि वे अपने गंजेपन के इलाज के लिए शिविर में गए थे। दवा लगाने के बाद जब उन्होंने अपना सिर धोया तो उनकी आंखों में असहनीय जलन होने लगी, जिसके कारण उन्हें अस्पताल का रुख करना पड़ा।
इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल संगरूर के एक डॉक्टर ने बताया कि आंखों में जलन की शिकायत लेकर कई लोग अस्पताल में आए हैं। उन्होंने बताया कि सभी मरीजों को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है और कल सुबह उनकी आंखों की विस्तृत जांच की जाएगी। फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दवा में किस प्रकार के तत्व थे जिसके कारण लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा।
View this post on Instagram
in-sangrur-getting-medicine-for-baldness-proved-costly-for-people