You are currently viewing रामा मंडी में MLA रमन अरोड़ा ने पुलिस अधिकारियों के संग रेहड़ी-फड़ी वाले लोगों से की मीटिंग, कहा- सभी रेहड़ी-फड़ी वाले लोग अभी सीमा में रह कर अपना व्यापार करें

रामा मंडी में MLA रमन अरोड़ा ने पुलिस अधिकारियों के संग रेहड़ी-फड़ी वाले लोगों से की मीटिंग, कहा- सभी रेहड़ी-फड़ी वाले लोग अभी सीमा में रह कर अपना व्यापार करें

जालंधर: विधायक रमन अरोड़ा ने रामा मंडी के स्थानीय क्षेत्र में रेहड़ी-फड़ी वाले लोगों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में पुलिस से राजेश कुमार (थाना प्रभारी रामा मंडी) ब्लाॅक इंचार्ज हनी भाटिया, वार्ड 10 से बलबीर बिट्टू, गौरव अरोड़ा, हर्ष अरोड़ा उपस्थित रहे।

इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि सभी रेहड़ी-फड़ी वाले लोग अपनी सीमा में रह कर अपना व्यापार करे। और कहा कि अपनी रेहड़ी-फड़ी सड़को के बीच ना खड़ी करे।

उन्होंने कहा कि सड़को पर समान बेचने से आम लोगों को बहुत परेशानी आती है‌। जिससे एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है। उन्होंने कहा है कि सभी फड़ी-रेहडी वाले लोग नगर निगम की आज्ञा का पालन करना चाहिए और कहा कि सड़कों पर कूड़ा व गंदगी ना फेंके।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Om Visa (@om_visa)

In Rama Mandi, MLA Raman Arora held a meeting with the street vendors of the Police Officers’ Association, said – all the street vendors should stay within the limits and do their business