जगराओं: जगराओं में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। मृतक युवक अपनी बाइक पर अपने घर जा रहा था और यह पूरा हादसा उसके बड़े भाई की आंखों के सामने हुआ।
हादसा देर शाम हुआ जब मृतक विजय (32) निवासी सिधवां खुर्द, अपने बड़े भाई सुनील के साथ बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। सुनील ने पुलिस को बताया कि जब वे गांव वाले कट से मुड़ने लगे तो जगराओं से आ रही तेज रफ्तार कार ने विजय की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में विजय बुरी तरह घायल हो गए और सड़क पर गिर पड़े।
घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। जब सुनील अपने भाई के पास पहुंचा तो उसने पाया कि विजय की मौत हो चुकी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
View this post on Instagram
in-punjab-younger-brother-lost-his-life-in-front-of-elder-brother-accident-happened