You are currently viewing पंजाब में बाइक सवार 2 युवकों ने मंदिर पर फेंका विस्फोटक, जबरदस्त घमाके से मचा हड़कंप; अंदर सो रहे पुजारी बाल-बाल बचे

पंजाब में बाइक सवार 2 युवकों ने मंदिर पर फेंका विस्फोटक, जबरदस्त घमाके से मचा हड़कंप; अंदर सो रहे पुजारी बाल-बाल बचे

अमृतसर: अमृतसर के खंडवाला इलाके में स्थित ठाकुरद्वारा मंदिर पर देर रात एक जोरदार धमाका हुआ। पुलिस के अनुसार, हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक थे, जिन्होंने मंदिर पर बम जैसी कोई वस्तु फेंककर हमला किया। पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे और उनके हाथ में एक झंडा था। फुटेज में देखा जा सकता है कि वे कुछ देर मंदिर के बाहर रुके और फिर मंदिर की ओर कोई वस्तु फेंकी।

Hindu Temple Grenada Attack ; Explosion CCTV Two Motorcyclist | Amritsar |  अमृतसर में मंदिर में धमाका: मोटरसाइकिल पर आए दो युवकों ने रात 12.35 बजे  फेंका बम; पुलिस जांच में जुटी -

इसके तुरंत बाद ही मंदिर में एक तेज धमाका हुआ। यह घटना देर रात करीब 12 बजकर 35 मिनट पर हुई। हमले के बाद पूरे खंडवाला इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। गनीमत रही कि हमले के समय मंदिर के पुजारी अंदर सो रहे थे और बाल-बाल बच गए।

पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान करने और उनके मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस घटना ने अमृतसर के खंडवाला इलाके के निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही इस संबंध में अधिक जानकारी सामने आने की उम्मीद है।

In Punjab, two bike-riding youths threw explosives at a temple