मोगा: मोगा जिले के राऊके गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां अमेरिका से लौटे एक 32 वर्षीय युवक ने कर्जदारों से परेशान होकर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान गगनदीप सिंह के रूप में हुई है, जिनके दो बच्चे हैं।
यह घटना बीती रात राऊके गांव में हुई। गगनदीप सिंह लगभग पाँच साल पहले बेहतर भविष्य की तलाश में अमेरिका गए थे, लेकिन वहां सफलता नहीं मिलने के कारण वे दो महीने पहले ही भारत वापस लौटे थे।
परिवार के सदस्यों के अनुसार, गगनदीप ने विदेश जाने के लिए कई लोगों से कर्ज लिया था। भारत लौटने के बाद, कर्जदार उन पर पैसे वापस करने का दबाव बना रहे थे, जिसके चलते वह काफी मानसिक तनाव में थे। इसी तनाव के कारण उन्होंने 11 जनवरी की देर रात खुद को गोली मार ली।
थाना मुखी बधनी कला के गुरमेल सिंह ने बताया कि गगनदीप ने 11 जनवरी की देर रात यह कदम उठाया। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी सुखदीप कौर और दो छोटे बच्चे हैं। पुलिस सुखदीप कौर के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
View this post on Instagram
In Punjab, the shadow of the father disappeared from the heads of two children