You are currently viewing पंजाब में AAP विधायक के ड्राइवर की ड्यूटी से घर लौटते समय अचानक हुई मौत, मचा हड़कंप; दो बच्चों का पिता था मृतक

पंजाब में AAP विधायक के ड्राइवर की ड्यूटी से घर लौटते समय अचानक हुई मौत, मचा हड़कंप; दो बच्चों का पिता था मृतक

फाजिल्का: फाजिल्का से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेंद्र पाल सवाना के ड्राइवर मोनू शर्मा (38) का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मोनू शर्मा फाजिल्का के माधव नगरी के निवासी थे और विधायक सवाना की पायलट कार चलाते थे।

मिली जानकारी के अनुसार, मोनू शर्मा बीती रात अपनी ड्यूटी से घर लौटे थे। घर पहुँचने के बाद उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ। उनकी तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें बठिंडा रेफर कर दिया। बठिंडा ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। मृतक मोनू शर्मा अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। उनके असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।

In Punjab, the driver of an AAP MLA suddenly died while returning home from duty