You are currently viewing पंजाब में VIP नंबर के कार मालिक को भेज दिए स्कूटर के चालान, ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही उजागर; हैरान कर देगा मामला

पंजाब में VIP नंबर के कार मालिक को भेज दिए स्कूटर के चालान, ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही उजागर; हैरान कर देगा मामला

मोहाली: मोहाली ट्रैफिक पुलिस की एक और लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते एक वीआईपी नंबर वाली कार के मालिक को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मोहाली निवासी गुरकंवर सिंह मंदेर ने अपनी एंडेवर कार के लिए लाखों रुपये खर्च कर वीआईपी नंबर पीबी 62 ए 0001 खरीदा है। हाल ही में, जब उन्होंने अपनी कार के चालान का स्टेटस ऑनलाइन चेक किया, तो वे यह देखकर हैरान रह गए कि उनकी कार पर बिना हेलमेट के चालान जारी किया गया है।

चालान की डिटेल्स देखने पर उन्हें पता चला कि उल्लंघन में एक एक्टिवा स्कूटर दिखाई दे रहा है, जिस पर नंबर पीबी 65 ए 001 (टीसी) लिखा हुआ है, जो कि एक अस्थायी नंबर है। गुरकंवर सिंह का कहना है कि ट्रैफिक पुलिसकर्मी बिना वाहन की डिटेल्स की जांच किए ही चालान भेज रहे हैं। उनकी कार पर हाल ही में दो ऐसे चालान आए हैं, जिनमें ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए यही अस्थायी नंबर वाली एक्टिवा नजर आ रही है। इससे स्पष्ट होता है कि चालान काटने वाले पुलिसकर्मी ने यह लापरवाही एक बार नहीं, बल्कि दो बार की है।

फेज-6 के रहने वाले गुरकंवर सिंह मंदेर ने बताया कि वह जल्द ही इस मामले में पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर शिकायत करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने यह भी मांग की है कि इस बात की जांच की जाए कि क्या कोई एजेंसी इस तरह के वीआईपी नंबर को अस्थायी नंबर के तौर पर आवंटित कर सकती है। इस घटना ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

in Punjab, scooter challan was sent to a car owner with VIP number