You are currently viewing पंजाब में सैलून के बाहर खड़े युवक पर बदमाशों ने दिनदहाड़े बरसाई गोलियां, घटना CCTV में कैद; लोगों में दहशत का माहौल

पंजाब में सैलून के बाहर खड़े युवक पर बदमाशों ने दिनदहाड़े बरसाई गोलियां, घटना CCTV में कैद; लोगों में दहशत का माहौल

गुरदासपुर: गुरदासपुर के कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां में आज सैलून के बाहर खड़े 21 वर्षीय नौजवान पर कुछ युवकों ने गोलियां चला दी। इस घटना में नौजवान गंभीर रुप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

घायल युवक की पहचान गुरबीर सिंह के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए अमृतसर रेफर कर दिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। इस मामले की एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आई है। जहां कुछ अज्ञात लोग नौजवान के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि 21 वर्षीय नौजवान गुरबीर सिंह सिंह पुत्र जसपाल सिंह गांव पिंडी का रहने वाला है जो कस्बा फतेहगढ़ चूड़ियां में स्थित परफेक्ट सलून के बाहर खड़ा था तभी सामने से आए अज्ञात युवकों ने उसे पर गोली चला दी। जिसके बाद नौजवान गंभीर रूप से जख़्मी हो गया।

पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, गुरबीर सिंह से झगड़ा करने और गोली चलाने वाले सातों युवकों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

In Punjab, miscreants fired bullets at a young man standing outside a salon in broad daylight