लुधियाना: लुधियाना शहर में बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने एक फाइनेंसर पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। घटना गिल रोड इलाके में हुई, जिसमें फाइनेंसर गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित, जिसकी पहचान परमिंदर के रूप में हुई है, को लहूलुहान हालत में सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसके सिर पर आठ टांके लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी देते हुए पीड़ित परमिंदर ने बताया कि वह फाइनेंस का कारोबार करता है और लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करता है। दशमेश नगर, गिल रोड का निवासी परमिंदर ने बताया कि उसे बुलारे गांव से किसी व्यक्ति का फोन आया था, जिसने 50 हजार रुपये उधार लेने की इच्छा जताई। फोन करने वाले ने परमिंदर को बताया कि उसके पास आधार कार्ड और चेक बुक जैसे आवश्यक दस्तावेज मौजूद हैं और बाकी कागजात वह सुबह दे देगा।
परमिंदर ने बताया कि फोन करने वाले की बातों पर विश्वास करके वह पैसे देने के लिए बुलारे गांव की ओर रवाना हो गया। रास्ते में उसने उस व्यक्ति को दोबारा फोन किया, तो उसे मैकडोनाल्ड के पास आने के लिए कहा गया। परमिंदर के अनुसार, जब वह मैकडोनाल्ड पहुंचा, तो वहां पहले से ही 8 से 10 लोग मौजूद थे, जिन्होंने अचानक उसे घेर लिया और तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने अपने चेहरे ढके हुए थे, जिसके कारण वह उनकी पहचान नहीं कर सका। बदमाशों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे खून से लथपथ सड़क पर छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद, परमिंदर ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस चौकी मराडो को दी।
पुलिस चौकी मराडो के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पीड़ित का बयान दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश जारी है। फिलहाल, हमलावरों के मकसद का पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस लूटपाट और निजी रंजिश सहित सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
View this post on Instagram
In Punjab, masked goons attacked a financier