You are currently viewing पंजाब में ASI ने सड़क किनारे खड़े रेहड़ी वालों पर बरसाए थप्पड़, Video सामने आने के बाद भी अभी तक नहीं हुई कार्रवाई

पंजाब में ASI ने सड़क किनारे खड़े रेहड़ी वालों पर बरसाए थप्पड़, Video सामने आने के बाद भी अभी तक नहीं हुई कार्रवाई

बठिंडा: पंजाब के बठिंडा शहर में पुलिस के सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) की दादागीरी सामने आई है। थाना सिविल लाइन के अधीन भट्टी रोड पर रेहड़ी लगाकर फल एवं अन्य समान बेचने वाले तीन रेहड़ी वालों को पुलिस की गाड़ी में आए एएसआई ने उतरते ही धड़ाधड़ थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। शुक्रवार की शाम हुई पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज में स्थिति स्पष्ट होने के बावजूद एएसआई को बचाने के लिए पुलिस कह रही है कि अभी मामले की जांच चल रही है।

वहीं एएसआई की दादागीरी का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो गया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि भट्टी रोड पर तीन अलग-अलग रेहड़ी वाले सामान बेच रहे थे। इसी दौरान शुक्रवार शाम को पुलिस की सरकारी गाड़ी में एक एएसआई उतरता है और बिना कुछ बात रेहड़ी वालों पर थप्पड़ बरसाना शुरू कर देता है। हालांकि अभी तक एएसआई की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन फुटेज जिला पुलिस अधिकारियों के पास पहुंच चुकी है। थाना सिविल लाइन के इंस्पेक्टर परमिंदर सिंह का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही कुछ बता पाएंगे।

In Punjab, ASI slaps street vendors standing on the roadside, despite the incident being captured on camera, no action has been taken yet