You are currently viewing पंजाब में बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला, चलाई ताबड़तोड़ गोलियां; गेहूं बेचने को लेकर दोनों में हुई थी बहस

पंजाब में बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला, चलाई ताबड़तोड़ गोलियां; गेहूं बेचने को लेकर दोनों में हुई थी बहस

बठिंडा: उपमंडल तलवंडी साबो के नजदीकी गांव कमालू से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बेटे ने गेहूं बेचने को लेकर हुए आपसी विवाद में अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। बेटे ने गुस्से में आकर लाइसेंसी रिवॉल्वर से पिता पर ताबड़तोड़ तीन गोलियां चला दीं, जिससे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। घायल पिता को गंभीर हालत में बठिंडा एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब पिता और बेटा खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। इसी दौरान गेहूं बेचने या घर में रखने को लेकर दोनों के बीच तेज बहस शुरू हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में तिलमिलाए बेटे ने अपने पास मौजूद लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और पिता सुखपाल सिंह (पुत्र विसाखा सिंह) पर तीन फायर कर दिए। दो गोलियां सुखपाल सिंह की छाती में और एक गोली उनकी जांघ (पट्ट) में लगी।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय हेल्पलाइन वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष बॉबी लैहरी अपने स्वयंसेवकों सहित एम्बुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल घायल बुजुर्ग सुखपाल सिंह को सिविल अस्पताल रामा मंडी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एम्स अस्पताल बठिंडा रेफर कर दिया।

घायल सुखपाल सिंह ने रामा पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि वे सारी गेहूं घर में रखना चाहते थे, लेकिन उनका छोटा लड़का जगतार सिंह सारी गेहूं बेचने की जिद पर अड़ा हुआ था। इसी बात पर हुए विवाद में जगतार सिंह ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से उन पर तीन फायर किए और भाग गया। रामा मंडी थाने के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरबंस सिंह ने बताया कि घायल सुखपाल सिंह के बयानों के आधार पर आरोपी जगतार सिंह के खिलाफ इरादा-ए-कत्ल (हत्या का प्रयास) और आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुट गई है।

in-punjab-a-son-attacked-his-father-fired-bullets-at-him