लुधियाना: लुधियाना में देर रात समराला चौक के नजदीक पुल पर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक रिक्शा चालक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रिक्शा चालक का सिर कार के टायर के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद, वहां से गुजर रहे अन्य वाहन भी मृतक के शव को कुचलते हुए निकलते रहे, जिससे शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए।
हादसे को देखकर आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही कार चालक गाड़ी समेत फरार हो गया। मृतक की पहचान शत्रुघ्न (44) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक शत्रुघ्न की पत्नी प्रवीण कुमारी ने बताया कि उनके पति दोपहर करीब ढाई बजे रिक्शा लेकर काम पर निकले थे। रात लगभग साढ़े नौ बजे उन्हें किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन घटना के बाद करीब एक घंटे तक कोई नहीं पहुंचा। इस दौरान कई वाहन उनके शव के ऊपर से गुजर गए। बाद में पीसीआर वैन पहुंची और शव को वहां से हटवाया।
जानकारी के अनुसार, समराला चौक के पास पुल के ऊपर रिक्शा चालक ने अपना रिक्शा खड़ा किया था और वह दूसरी तरफ जा रहा था, तभी एक अज्ञात वाहन ने उसे रौंद दिया। पीछे से आ रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी।
शव के ऊपर से कई वाहनों के गुजरने के बाद वहां जमा हुए लोगों ने खुद ही रास्ता डायवर्ट किया ताकि और वाहन शव को न कुचलें। इसके बाद शव को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने शत्रुघ्न को मृत घोषित कर दिया। शत्रुघ्न अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और एक बेटी को छोड़ गए हैं। पुलिस फरार कार चालक की तलाश कर रही है।
View this post on Instagram
in-punjab-a-rickshaw-driver-was-run-over-by-a-car-the-tyre-ran-over-his-head