लुधियाना: शहर में लूटपाट की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामला आर्दश कॉलोनी का है, जहां एक होलसेल चावल कारोबारी से तीन बदमाशों ने चाकू की नोक पर ढाई लाख रुपये लूट लिए।
पीड़ित अंकुर के मुताबिक, वह 15 नवंबर को अपने पिता के साथ दलाल प्रमोद के कहने पर चावल खरीदने के लिए प्रताप नगर चौक जा रहा था। प्रमोद ने उन्हें फोन करके प्रताप चौक पुल चढ़ने से पहले सड़क पर गाड़ी रोकने को कहा। जब अंकुर पैसों वाला लिफाफा लेकर गाड़ी से बाहर निकला तो दो युवक चाकू की नोक पर पैसा छीनकर प्रमोद की बाइक पर बैठकर फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है, ताकि आरोपियो को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
In Punjab a rice trader was robbed of Rs 2.5 lakh in broad daylight bike-borne robbers fled with the money at knife point