गुरदासपुर: गुरदासपुर जिले के गांव अबुल खैर में एक चर्च से जुड़े स्वयंभू पादरी पर 22 वर्षीय युवती से बार-बार दुष्कर्म करने और फिर गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात कराने का सनसनीखेज आरोप लगा है। पीड़िता के पिता ने मीडिया के सामने आरोप लगाया कि अवैध और लापरवाही से कराए गए गर्भपात के कारण उनकी बेटी को गंभीर संक्रमण हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने स्थानीय पुलिस पर आरोपी पादरी से रिश्वत लेकर उसे बचाने और कार्रवाई न करने का भी गंभीर आरोप लगाया है, जिसके चलते उन्होंने अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में CBI जांच की गुहार लगाई है।
मृतक युवती के पिता ने बताया कि उनकी बेटी, जो उस समय बीसीए की पढ़ाई कर रही थी, परिवार के साथ गांव अबुल खैर स्थित चर्च में जाती थी। आरोप है कि वहीं के पादरी जशन गिल ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर उसके साथ बार-बार बलात्कार किया। जब उनकी बेटी गर्भवती हो गई, तो पादरी ने कथित तौर पर खोखर गांव की एक नर्स कुलवंत कौर से मिलकर एक अवैध जगह पर उसका गर्भपात करवा दिया।
पिता के अनुसार, यह गर्भपात बेहद लापरवाही से किया गया, जिसके कारण उनकी बेटी के पेट में गंभीर संक्रमण फैल गया। तेज दर्द की शिकायत पर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां अल्ट्रासाउंड जांच में गर्भपात की बात सामने आई। हालत बिगड़ने पर उसे अमृतसर के एक अस्पताल में रेफर किया गया, लेकिन संक्रमण इतना फैल चुका था कि इलाज के दौरान उसकी जान चली गई।
पीड़िता के पिता ने दावा किया कि यह पूरी घटना 2023 की है, लेकिन आरोपी पादरी जशन गिल ने पुलिस अधिकारियों को रिश्वत देकर मामले को दबा दिया। उन्होंने कहा, “दो साल बीत गए, लेकिन पादरी खुलेआम घूम रहा है और पुलिस ने उसे गिरफ्तार तक नहीं किया। पुलिस उससे पैसे ले रही है।” पिता ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने एफआईआर में न तो हत्या की धाराएं जोड़ीं और न ही गर्भपात करने वाली नर्स कुलवंत कौर का नाम शामिल किया। उन्होंने कहा, “जब भी हम पुलिस के पास जाते हैं, वे हम पर समझौते के लिए दबाव डालते हैं।”
मृतका के पिता ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसके कारण उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए दो साल पहले अपना गांव छोड़ना पड़ा और वे तब से घर से बाहर रहने को मजबूर हैं। पंजाब पुलिस से न्याय न मिलता देख, उन्होंने अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट का रुख किया है और मामले की निष्पक्ष जांच CBI से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा, “हमने अपनी बेटी के लिए न्याय की लड़ाई शुरू की है। हमें पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं, हमें सिर्फ इंसाफ चाहिए और इसके लिए CBI जांच जरूरी है।”
View this post on Instagram
In Punjab, a priest raped a woman and then forced her to have an abortion