You are currently viewing पंजाब में तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार ने दो वाहनों को ठोका, स्कूटी व बाइक क्षतिग्रस्त; लोगों ने भाग कर बचाई जान

पंजाब में तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार ने दो वाहनों को ठोका, स्कूटी व बाइक क्षतिग्रस्त; लोगों ने भाग कर बचाई जान

लुधियाना: लुधियाना में पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (पीएयू) के पास बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स कार ने रोज गार्डन के पास खड़े दो वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे में एक स्कूटी और एक बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, स्पोर्ट्स कार गलत दिशा से आ रही थी और काफी तेज रफ्तार से चल रही थी। कार के ड्राइवर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए सड़क किनारे खड़े वाहनों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार ड्राइवर शायद नशे में था। वहां मौजूद लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

हादसे की सूचना मिलते ही थाना पीएयू की पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर लिया। पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। हादसे के बाद मौके पर काफी हंगामा हुआ। लोग कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaspreet Singh (@akstudyvisa1)

In Punjab, a high speed sports car hit two vehicles, a scooter and a bike were damaged